
Technical SEO किसे कहते हैं | Technical SEO Kya Hai
Technical SEO एक ऐसी प्रक्रिया है ,जिस के द्वारा हम अपने blog तथा website का SEO कर Tecnical internal factor को ठीक करते है जिसमे google को crawl करने में और Post को index करने में मदद करता है तथा Technikal SEO कर के हम वेबसाइट की रैंकिंग को भी बढ़ाते है।
Technical SEO Kaise Kare | टेक्निकल SEO कैसे करे
Technical SEO एक ऐसी प्रक्रिया है ,जिस के द्वारा हम अपने blog तथा website का SEO कर Tecnical internal factor को ठीक करते है जिसमे google को crawl करने में और Post को इंडेक्स करने में मदद करता है तथा Technikal SEO कर के हम वेबसाइट की रैंकिंग को भी बढ़ाते है।
Technical SEO करके पोस्ट का रैंक बढ़ावे
- SSL ( HTTPS ) का उपयोग करना
- website को मोबाइल frendaly बनाना
- Website Loading को Fast करना
- index चेक करना
- XML sitemap बनाना
- Website को Search console में Register करना
- Broken link को ठीक करना
- URL Structure
- Schima Markup
- 404 Page Not Found
- Add Tag
- Add Discription
- Server Location
- Robots.txt
#1. SSL ( HTTPS ) का उपयोग करना
जब भी हम अपना ब्लॉग अथवा Website को गूगल में Host करते है , तो Website अथवा ब्लॉग का URL HTTPS का लगाना जरुरी है जिससे वेबसाइट का डाटा सुरक्षित रहता है और कोई भी हैकर हमारे वेबसाइट को हैक नहीं कर पता , जिसके फल सवरूप हमारा Website अथवा ब्लॉग सुरक्षित रहता है।

#2. Website को मोबाइल frendaly बनाना
जब भी हम कोई Website अथवा blog बनाते है तो पहले ही जान ले की हमारा वेबसाइट अथवा ब्लॉग पूरी तरह से Risponsive है कि नहीं , अर्थात हम अपना ब्लॉग अथवा वेबसाइट को किसी भी लैपटॉप या मोबाइल में Open करते है तो ब्लॉग का image तथा text अच्छे से दिख रहा कि नहीं।
#3. Website Loading को Fast करना
Technical SEO कि मदद से आप अपने आप अपनी वेबसाइट कि Speed को बढ़ने के लिए जो भी आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में image का प्रयोग करते है उस image का Size 1200 * 628 PX रखे तथा उस image को compress कर के जितना हो सके उतना कम image का size रखे। इस Technical SEO कि मदद से आप अपने ब्लॉग का पोस्ट को फ़ास्ट कर सकते है।
#4. Index चेक करना
आप अपने Blog के लिए जब कोई भी नया post को लिखते है तो ब्लॉग पोस्ट को लाइव करने के बाद आप का ब्लॉग का पोस्ट Index हुआ है कि नहीं यह google search console में जरूर चेक कर ले ,अगर आप का पोस्ट Index नहीं हुआ है तो indexing के लिए request करे, जिससे ब्लॉग का पोस्ट जल्द से जल्द Index होगा और गूगल के search में रैंक करेगा।
#5. XML sitemap बनाना
जब भी हम Blog बनाते है तो ब्लॉग का URL जैसे onlinepaisekaisekamay.in sitemap.xml गूगल के search console में Index submit करते है। जिसमे गूगल के bot आते है और ब्लॉग के पोस्ट को review कर के google को बताता है कि इस ब्लॉग पोस्ट में New Post को डाला गया है।
#6. Website को Search console में Register करना
ब्लॉग में Technical SEO के लिए आप अपने ब्लॉग को search console में Register कीजिये जिससे आप का ब्लॉग का post Index हुआ है कि नहीं आप को पता चलता रहेगा।
#7. Broken link को ठीक करना
जब आप ब्लॉग का पोस्ट को किसी कारण वस उस ब्लॉग के पोस्ट को ब्लॉग से डिलीट कर देते है। तो उस ब्लॉग पोस्ट के URL को server से हटाने की क्रिया को Technical SEO की Language में broken लिंक को ठीक करना कहते है। गूगल के server में से url को Search Console की मदद से हम हटा सकते है।
#8. URL Structure
ब्लॉग का url Structure SEO Frendaly होना चाहिए। जिससे गूगल का search console में आसानी से index हो सके और Title तथा url दोनों मिलता जुलता हो।
Note –
ब्लॉग पोस्ट का url कभी भी हिंदी में नहीं लिखे ब्लॉग पोस्ट का Url हमेशा English या Hinglish में हो तो SEO के करने में आसानी होगी।
#9. Schima Markup
Schima Markup ब्लॉग में Technical SEO का एक पार्ट है जो users को अधिक से अधिक जानकारीपूर्ण परिमाण वापस लेन में मदद करता है। जिससे Users आसानी से आप के ब्लॉग पोस्ट को ढूंढ लेते है।
#10. 404 Page Not Found
जब भी हम ब्लॉग में Post लिखते है तो उस पेज को Delete कर देते है और उस पेज को Google से Remove नहीं करते है। जिससे google में पोस्ट का रैंक करता रहता है। जिससे User उस पेज के url में क्लिक करता है तो 404 Page Not Found आता है जिससे हम इस Technical SEO ठीक करने के लिए Delete किये हुए उस पेज को google Search Console की मदद से Remove कर दे जिससे आप का ब्लॉग का पेज google में रैंक नहीं करेगा।
#11. Add Tag
जब भी हम ब्लॉग के लिए पोस्ट को लिखते है तो उसमे पोस्ट के अनुरूप Tag को लिखे जो SEO का भी पार्ट होता है ऐसा करने से ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में मदद करेगा जो Technical SEO का part है।
#12. Add Discription
ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए discription जरूर दे जो पोस्ट को जो पोस्ट के पेज को रैंक करने में मदद करता है।
#13. Server Location
ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में होस्ट करते है तो इसके लिए आप के ब्लॉग का server location बहुत ही जरुरी है। जो आप के ब्लॉग का speed को बढ़ता है जिसके कारन ब्लॉग का पोस्ट जल्द ही open हो जाता है , जो Technical SEO में इसका अहम रोल है।
#14. Robots.txt
robots.txt फाइल google के search इंजन को यह बताता है कि क्रॉलर को कौन – कौन सा page को index करना है और कौन सा page को index नहीं करना है।