Online Paise Kamane Ka Tarika | Online Paise Kaise Kamaye

हेलो दोस्तो, आज हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस के तरीको के बारे में जानेगे, आज का समय डिजिटल समय आ गया है जिसके कारण आज सभी इंटरनेट का उपयोग कर रहा है जिसके कारण आज के समय में online Payse कमाने का तरीका आसान हो गया है। आप चाहे computer या Mobile use कर रहे हो दोनों को उपयोग कर के आप घर बैठे Online Paise कमा सकते है।

Online Paise Kamane Ka Tarika
  1. Youtube Se Online Paise Kamaye
  2. Blogging Se Online Paise Kamaye
  3. Affiliate Marketing Se Online Paise Kamaye
  4. Digital Marketing Se Online Paise Kamaye
  5. E – Book लिख कर Online Paise Kamaye
  6. Amazon Se Online Paise Kamaye

Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye

Youtube Se Online Paise कमाने के लिए आप एक अपना YouTube चैनल होना चाहिए। YouTube चैनल आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में बना सकते है जिसके लिए आप को सिर्फ एक email id की जरुरत पड़ेगी। YouTube से Online पैसे कमाने के लिए लिए आप blogging कर सकते है। कही घूमने जाते है तो आप उस का वीडियो बना के अपने YouTube चैनल में uplode कर सकते है। और उस वीडियो को monitize कर के आप पैसे कमा सकते है।

Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye Kamaye इसके लिए आप को एक website की जरुरत होगी जिससे आप अपनी website blogger या wordpress में बना सकते है। अगर आप अपनी वेबसाइट blogger में बनायेगे तो आप का वेबसाइट फ्री में बन जायेगा। अगर आप अपना वेबसाइट ब्लॉगर में बनाते है तो तो आप domain जरूर ख़रीदे जिससे आप अगर blogger से wordpress में move करेंगे तो आप को डोमेन लेने में कोई problums नहीं होगी।

Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

Affiate Marketing Se Online Paise कमाने के लिए आप के पास एक वेबसाइट हो तो बहुत अच्छा है जिसमे आप किसी का भी products को अपने website में list कर के आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते है। आप किसी के भी वेबसाइट से उसके products को अपने website list करते है। उस products का कुछ camitions आप को मिलता है जिससे आप घर बैठे online Payse kama sakate है। affliate आप Amazon , meesho , flifcart से भी कर सकते है और उन सब का affliate पार्टनर बन सकते है।

Digital Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

आज का समय डिजिटल हो गया है सभी कोई डिजिटल की तरफ Move कर रहा है। आप की digital Markting सिख कर आप ऑनलाइन service दे सकते है , जिसमे आप SEO , Facebook Ads , Youtube Adds ,PPC ये सब सिख कर आप ऑनलाइन service दे सकते है।

Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye

amazon से Online Payse कमाने के लिए आप को सबसे पहले अमेज़न का Affiate Partner बनाना होगा। जिसमे आप अपना basic इनफार्मेशन amazon को दे कर आप Affiate Partner बन सकते है। जिसमे आप अमेज़न का प्रोडक्ट्स अपने affliate link से products सेल होगा तो आप को camitions मिलेगा।

eBook बेच कर Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप की लेखन कला अच्छी है और आप कविताये , शायरी , किसी बात पर आप बिस्तृत जानकारी दे कर किसी का काम को आसान बना सकते है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लिख कर उसे आप Online बेच सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top