हेलो, दोस्तों आज हम जानेगे कि Mobile SEO Kya Hai तथा Mobile SEO Kayse Karate Hai , आज के समय में सभी कोई मोबाइल use करते है किसी भी जानकारी गूगल में खोजने होती है तो हम मोबाइल का प्रयोग करते है। जिसके लिए Mobile SEO करना जरुरी है। Mobile SEO करने से Blog का Post Google में रैंक करेगा जिससे Users वेबसाइट में आएंगे।

मोबाइल SEO क्या है | Mobile SEO Kya Hai
Mobile SEO यह दर्शाता है कि जो भी blog के Post है वह मोबाइल स्क्रीन पर कैसी दिख रही है , लिखा हुआ ब्लॉग का पोस्ट का आर्टिकल का टेक्स्ट , और Image अच्छे से दिखा रहा कि नहीं तथा आर्टिकल में इमेज अच्छे से मोबाइल में कैसा दिख रहा है। बोल्ग का आर्टिकल अच्छे से dispaly हो , जिससे Users को पोस्ट के आर्टिकल को देखने में कोई प्रॉब्लम न हो , यही सब आर्टिकल को मोबाइल Responsive में डिस्प्ले करना Mobile SEO कहलाता है।
Mobile SEO कैसे करे | Mobile SEO Kaise Kare
- Light Weight Theme
- Responsive Theme
- Allow Crawling
- Pop Up Ads
- Website Loading Time
- Font Size
- Use Social Share Button
- Clean And Clear Header
- Image Size And Image Compress
#1. Light Weight Theme
जब भी हम ब्लॉग अथवा वेबसाइट बनाये इसके लिए हम अपने ब्लॉग के लिए Light Weight Theme का प्रयोग करना चाहिए। Light Weight Theme वैसे थीम को कहा जाता है जिस थीम को open होने में काम से काम समय लगे। Light Weight thim को एक और पहचान है वह 200 से 600 कब के बिच ही होते है। जिसके कारन ब्लॉग को open होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अर्थात ब्लॉग जल्द ही open हो जाता है।
#2. Responsive Theme
Mobile SEO में Blog का थीम को choose करते समय यह जरूर चेक कर ले की जो भी थीम ब्लॉग के लिए इनस्टॉल कर रहे है वह थीम Mobile Responsive है की नहीं। जो भी थीम ब्लॉग के लिए इनस्टॉल करे वह Responsive थीम होना चाहिए। Responsive थीम का अर्थ होता है कि ब्लॉग को जब मोबाइल में open करे तो ब्लॉग अपने आप मोबाइल के स्क्रीन में text , इमेजेज को अच्छे से डिस्पली हो। जिससे usears को आर्टिकल पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो।
#3. Allow Crawling
Blog अथवा वेबसाइट को गूगल के Crawling करने का Allow देना चाहिए जिससे वेबसाइट में गूगल के carawler वेबसाइट में आएंगे और ब्लॉग के पेज को गूगल में Index करने में मदद करेंगे।
#.4 Pop Up Ads
Mobile SEO के होने से जब भी हम अपने ब्लॉग में एड्स लगते है, तो मोबाइल में Pop Up Ads दिखते है, जो गूगल Ads के एअर्निंग में भी मदद करता है जिससे auto POP Up Ads से Google Adsence में earning अच्छी होने लगाती है।
#5. Website Loading Time
Mobile SEO में हमें अपने ब्लॉग के Open होने का भी ध्यान होना चाहिए कि वेबसाइट अथवा ब्लॉग को Open करने में काम से काम समय लगे।
#6. Font Size
Mobile SEO में हमें अपने ब्लॉग के आर्टिकल का font Size को ध्यान में रखना चाहिए जिसके लिए ब्लॉग पोस्ट का कंटेंट का text साइज मीडियम होगा तथा आर्टिकल है हेडिंग H2 और Sub Heading H3 जो Users को आर्टिकल को पढ़ने में आसानी होगी।
#7. Social Share Button
Mobile SEO में ब्लॉग पोस्ट में सोशल Shearing Button का प्रयोग करना चाहिए जिससे users आप के लिखे हुए ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ने के साथ साथ शेयर भी कर सके।
#8. Clean Header
Mobile SEO में ब्लॉग के थीम के Header को क्लीन रखे जिससे Post को रीड करने में आसानी हो , जिससे गूगल के adsense approval लेने में भी मदद करेगा।
Note :
ब्लॉग के Header को kisi भी rang से नहीं मॉडिफाई करना चाहिए। जैसे कि कुछ blogger ब्लॉग के menu को लाल पीला , हरा भिन्न – भिन्न Color से बना देते है जो adsense approval में दिक्कत आती है। तथा ब्लॉग adsense approval नहीं मिल पता है।
#9. Image Size And Image Compress
Mobile SEO के लिए यह जरुरी है कि ब्लॉग में Use होने वाले इमेज का साइज क्या होना चाहिए इसके लिए ब्लॉग में जो भी इमेज का प्रयोग किया जाता है उस इमेज का size 1200 * 628 होना चाहिए, और इमेज को कंप्रेस कर के इमेज का साइज 30 कबसे 40 Kb के बिच में रखना चाहिए जिससे ब्लॉग को ओपन होने में काम से काम समय लगे। जो Mobile SEO के लिए महत्वपूर्ण होता है।