हेलो, दोस्तों आज हम जानेगे की Image SEO Kya Hai और Image SEO कैसे करते है। किसी ब्लॉग के आर्टिकल पर use होने वाले किसी Graphics या Image SEO Optimization method से हैं ताकि Search Engine Crawlers उसकी आसानी से पहचान कर सके, Image SEO , On Page SEO तथा Off Page Seo का एक हिस्सा है। जो भी ब्लॉग के आर्टिकल के लिए इमेज का प्रयोग करते है तो blog के लिए Image Seo करना जरुरी है क्यों की Image SEO करने से ब्लॉग के पोस्ट में Click की संख्या बढ़ जाती है। क्यों कि गूगल में Image SEO कि मदद से ब्लॉग के image भी index होने लगाती है।

Image seo Karane Ke tarike | इमेज SEO करने के तरीके कौन – कौन से है
- Image का नाम सही तरीके से लिखना
- आर्टिकल के अनुसार ही image का प्रयोग करे
- Image Size को Compress करे
- Image में सही तरीके से Font का प्रयोग करे
- Image में Title और Description लिखे
- Image में Alt Tag का प्रयोग नियमित रूप से करे
- Copy Right Free image का प्रयोग करे
Image का नाम सही तरीके से लिखना
Blog Post का artical को लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है ब्लॉग के आर्टिकल में जो इमेज का प्रयोग होता है। Image SEO के लिए Image का नाम सही तरीको से लिखना बहुत ही जरुरी है।
Example के लिए
पहले इमेज का नाम : tyewt12hwve1bvhgs.jpg
Image का नाम Change kare : image-SEO-Kya-Hai.jpg
आर्टिकल के अनुसार ही image का प्रयोग करे
ब्लॉग पोस्ट के लिखते समय ब्लॉग के Post में जो भी Image का प्रयोग कर रहे है। वह Image ब्लॉग के Post के अनुरूप ही लेना चाहिए ताकि Image SEO में फायदा हो। ऐसा कभी नहीं करे की ब्लॉग पोस्ट का आर्टिकल कुछ और है और आर्टिकल का topics कुछ और है और इमेज किसी और आर्टिकल का प्रयोग किया गया है।
Image Size को Compress करे
जब भी ब्लॉग बनाने की शुरुआत करते है। तो Image बनाने के बाद सीधे ही Blog के पोस्ट में Image को add कर देते है। ऐसा करने से Image का Size बड़ा होने के कारण , users जब ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ना चाहते है तो , ब्लॉग के पोस्ट को Open होने में ज्यादा समय लग जाता है। इस लिए जो भी हम ब्लॉग में इमेज का प्रयोग करे उस image को compress कर ले उस image का size 20 से 30 kb के बिच में हो तो उस image को बहुत अच्छा माना जाएगा। जो Image SEO के लिए बहुत ही जयादा जरुरी है की इमेज का साइज को कोप्रेस किया जाये तथा सह ही यह भी ध्यान में रखा जाये की इमेज का Quality तो ठीक है कि नहीं , अर्थ users अच्छे से देख प् रहा कि कंही जो भी इमेज में लिखा गया है।
ध्यान देने वाली बातें
Image का size 1200 * 628 होना चाहिए।
Image को 20 से 30 kb के बीच में रखना चाहिए।
Image में सही तरीके से Font का प्रयोग करे
जब भी हम blog के आर्टिकल के लिए image को बनाये तब यह जरूर ध्यान में रखे कि image में जो भी कुछ text लिख रहे है वह users को तो पढ़ा जा रहा है।
Image में Title और Description लिखे
ब्लॉग में जब भी image का प्रयोग करे तो image SEO के लिए। जिस image का प्रयोग कर रहे है। उस image का title और discription जरूर दे।
Title -> blog Post के Title को ही Image SEO में image का Title को लिख सकते है।
Discription -> ब्लॉग में प्रयोग किये जाने वाले image के बारे में काम से काम 100 शब्द लिखे वह इमेज के Discription में रखे। जो image SEO के लिए importent है।
Image में Alt Tag का प्रयोग नियमित रूप से करे
जब भी हम Image का प्रयोग अपने ब्लॉग के Post में करे तो Image SEO के लिए image का Alt Tag देने से, Alt Tag का प्रयोग इस लिए किया जाता है क्यों कि कभी कभी किसी कारन के कारण image delete हो जाता है। तो delete हुए image के बदले वह दिया हुआ Alt Tag आये।

Copy Right Free image का प्रयोग करे
ब्लॉग के लिए जो भी images का प्रयोग करे। ध्यान में रखे कि वह कॉपी राइट फ्री इमेजेज हो। जो भी आप image का प्रगोग करे उसे आप खुद ही बाये paint अथवा photoshp से या अगर आप गूगल से इमेज को downlods करते है तो उसे आप थोड़ा सा modify का दे जिससे कॉपी रिट्स कि प्रॉब्लम्स कुछ हद तक ठीक हो जाये। लेकिन ब्लॉग के आर्टिकल्स ले लिए आप खुद से ही image create करे।