
होस्टिंग किसे कहते है।
डिजिटल भाषा में होस्टिंग का मतलब वेबसाइट को होस्ट करना। होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी अपने सरवर में एक स्पेस देता है। जिसमे ब्लॉगर अपने वेबसाइट को उसमे होस्ट करते है। जब वेबसाइट को होस्ट कर देते है तब इस प्रक्रिया को होस्टिंग कहते है।
होस्टिंग के फायदे
होस्टिंग का उपयोग वेब सरवर या अन्य कंप्यूटर के डेटा को सरवर में स्टोर कर सकते है तथा इस डेटा को कही भी एक्सेस कर सकते है। आम तौर पर आज कल कंपनी अपने वेब सरवर का छोटे – छोटे पार्ट में डिवाइड कर के रेंट में देती है। जिससे अन्य उपभोक्ताओं को एक्सेस करने में सुविधा होती है।
वेब होस्टिंग के प्रकार
- Shared Server होस्टिंग
- Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग
- Dedicated Server होस्टिंग
- Cloud होस्टिंग
- WordPress होस्टिंग
#1. Shared Server होस्टिंग किसे कहते है ।
Shared Server होस्टिंग वैसी होस्टिंग प्लान है जिसमे एक से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। जिसमे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी अपने ग्राहक को छोटे पार्ट में होस्टिंग स्पेस देती है जिसमे ग्राहक अपने वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करते है।
#2. Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग
Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग में होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी अपने ग्राहक को उनके जरुरत के हिसाब से उन्हे होस्टिंग प्रोवाइड करते है। ग्राहक अपने होस्टिंग स्पेस को अपने जरुरत के हिसाब से घटा या बढ़ा देते है।
#3. Dedicated Server होस्टिंग
Dedicated Server होस्टिंग में होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी अपने ग्राहक को एक Dedicated सरवर देती है जिसमे ग्राहक अपने वेबसाइट को होस्ट करते है।
example :
ऐसा आप मान लीजिये की Dedicated Server में आप को एक PC मिल जायेगा जिसमे सिर्फ आप का ही डेटा उस Dedicated Server में में आप अपलोड कर सकते है।
#4. Cloud होस्टिंग
Cloud होस्टिंग वैसी होस्टिंग है जिसमे सरवर प्रोवाइडर आप को होस्टिंग प्रोवाइड कर देगा इसमें आप को किसी भी प्रकार का कोई भी सेटअप किया हुआ नहीं मिलेगा। Cloud होस्टिंग में सिर्फ आप को एक basic सी एडमिन पैनल मिलेगा। जिसमे आप अपने अनुसार आप को खुद ही उस वेब सरवर को customize करना होगा।
#5. WordPress होस्टिंग
WordPress होस्टिंग में होस्टिंग प्रोवाइडर आप को एक customize होस्टिंग देता है जिसमे आप अपने WordPress के वेबसाइट को कुछ क्लीक्स के माध्यम से ही आप install कर सकते है।
Shared Server होस्टिंग और WordPress होस्टिंग में क्या अंतर है।
Shared Server होस्टिंग और WordPress होस्टिंग दोनों एक ही है। दोनों होस्टिंग में कोई भी अंतर नहीं है सिर्फ नाम के अलावा। अगर आप एक new blogger है तो आप को shared या WordPress होस्टिंग लेनी चाहिए।