डोमेन किसे कहते है | डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है | Blog Ke Liye Best Domain Kaise Choose Kare

Domain Kise Kahate hai
Domain Kise Kahate hai

डोमेन किसे कहते है |

डोमेन एक प्रकार आप के वेबसाइट का नाम है जो किसी न किसी IP address है जो आप के website को एक पहचान देता है। अगर आप अपना website या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप को सबसे पहले एक Domain की आवस्यकता पड़ेगी। जो आप की वेबसाइट की पहचान होगी। यह डोमेन आप के वेबसाइट का एक यूनिक नाम होगा जो किसी के सर्च करने पर गूगल आप के पोस्ट अथवा पेज को यूजर को दिखायेगा।

अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे choose करे |

अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो इस प्रक्रिया में सबसे पहले आप को डोमेन सोच समझकर रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। जिसके कारन गूगल में आप के ब्लॉग को सर्च में रैंक करने में आसानी होगी। जैसे आप फ़ूड से सम्बंधित ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप को डोमेन में food शब्द आना चाहिए। यदि आप टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप को डोमेन में technology शब्द लगा होना चाहिए। जिससे आप के डोमेन को गूगल तेजी से रैंक कराएगा।

डोमेन का एक अच्छा नाम बनाने का Best तरीका

डोमेन का एक अच्छा नाम बनाने का तरीका

  1. डोमेन के मन छोटा और unique होना चाहिए
  2. अपने ब्लॉग से सम्बन्धी ही डोमेन का नाम रखना चाहिए।
  3. आसान नाम होने से लोग आप के डोमेन का नाम जल्दी से याद कर लेंगे।
  4. वेबसाइट का नाम अथवा ब्लॉग का नाम आप के कंटेंट से मिलता जुलता होना चाहिए।
  5. डोमेन का नाम अच्छा होना चाहिए।
  6. आप के डोमेन का नाम unique हो तो बहुत अच्छा रहेगा।
  7. आप अपने डोमेन में numeric number ( जैसे : 1 ,2 ,3 ,4 ) न ले।

.com, .in, .net, .online, .info आदि देर सरे extension वाला डोमेन रहता है तो कौन सा Doman choose करे।

डोमेन choose करते टाइम हम बहुत confus हो जाते है कि अब मई कौन सा extension वाला डोमेन लु जो मेरे लिए अच्छा रहेगा। यह confusion सभी को होती है चाहे वह new ब्लॉगर हो या old ब्लॉगर। वह डोमेन को रजिस्टर्ड करते समय यह बात एक बार जरूर सोचता है जी कौन सा डोमेन मैं खरीदू।
यदि आप का ब्लॉग सिर्फ इंडिया से सम्बंधित है तो आप .in ले सकते है अगर आप वर्ड में सर्च करना चाहते है तो आप .com वाला डोमेन ले सकते है , यदि आप कोई इनफार्मेशन देना चाहते है तो आप .info वाला डोमेन ले सकते है। आप कोई भी डोमेन ख़रीदे आप के ब्लॉग में किसी भी प्रकार दी प्रॉब्लम नहीं होगी यदि आप अपने ब्लॉग में google adds चलना चाहते है।

क्या डोमेन में SSL ( HTTPS ) सर्टिफिकेट लगाना जरुरी है।

अगर आप एक बेस्ट ब्लॉग बनाना चाहते है और future में आप उस ब्लॉग से पैसे कामना चाहते है तो आप को SSL सर्टिफिकेट लगाना बहुत जरुरी क्यों कि SSL सर्टिफिकेट आप को हैकर से बचता है और आप के ब्लॉग को secure रखता है जिससे आप के ब्लॉग का देता किसी तीसरे के पास नहीं जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top